यहां बिल्डिंग के बीच से गुजरती है ट्रेन, लोगों के घर से बाहर निकलते ही आ जाता है ट्रैक
Image Credit :Google
चीन अपने लोकल समान के लिए भारत में बहुत ट्रोल होता है. कई लोग तो कहते हैं, "अरे! यह चाइना का माल है, इसकी कोई गारंटी नहीं.
Image Credit :Google
चीन की रेल तकनीक ने भी दुनिया को हैरान किया हुआ है. इसी रेल टेक्नोलॉजी के सहारे से चीन ने कुछ ऐसा बनाया है.
Image Credit :Google
चीन ने 19 मंजिला रिहायशी बिल्डिंग के बीच से ट्रेन का ट्रैक निकाल दिया है. इस बिल्डिंग में लोग रहते हैं और अब यह बिल्डिंग रेल स्टेशन भी बन चुकी है.
Image Credit :Google
आपको याद होगा कि दुनिया की पहली ट्रैकलेस रेल भी चीन ने चलाई है. चीन लगातार अपने हाई-स्पीड रेल नेटवर्क का विस्तार करते हुए क्वालिटी में भी सुधार कर रहा है.
Image Credit :Google
आप खुद ही सोचिए कि कैसे किसी बिल्डिंग के बीच से ट्रेन का ट्रैक निकाल दिया गया. अब इस बिल्डिंग से रोजाना ट्रेन गुजरती है.
Image Credit :Google
लेकिन इस ट्रेन रूट का कई सालों से कई चीनी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.
Image Credit :Google
किसी बिल्डिंग के बीच से ट्रैक गुजरना वाकई मुश्किल है, लेकिन चीनी इंजीनियर्स ने यह कर दिखाया.
Image Credit :Google
इस ट्रैक को इस तरह बनाया गया है कि बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को परेशानी न हो. बिल्डिंग के लोगों के लिए एक प्लस प्वाइंट भी है.
Image Credit :Google
उन्हें अपना अलग स्टेशन मिला हुआ है. यहां घर से निकलकर लोग ट्रेन में बैठ जाते हैं.
Image Credit :Google
जहां तक ट्रेन के शोर की बात है तो चीन ने साइलेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिससे आवाज कानों में नहीं लगती है.